नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत-पाक संबंध पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विभाजन के बाद दोनों देशों को तीन-तीन नदियां मिली थी. लेकिन भारत अब तीन परियोजनाओं के माध्यम से तीनों नदियों का पानी यमुना नदी में वापस ला रहा है.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री गडकरी उत्तरप्रदेश में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. इसमें उन्होंने कहा 'भारत और पाकिस्तान अलग होने के बाद जो हमारी तीन नदियां पाकिस्तान को मिली थी, और तीन भारत को मिली थी.' उन्होंने कहा 'हमारे तीन नदियों का अधिकतर पानी पाक में जा रहा था. अब उस पार तीन प्रोजेक्ट करके ये पानी भी यमुना में वापस ला रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने अहम फैसला किया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने भारत की ओर से पाकिस्तान पहुंचने वाले पानी को रोकने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि इस पानी को रोक कर जम्मू-कश्मीर और पंजाब के लोगों को सप्लाई किया जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि रावी नदी के शाहपुर-कंडी पर बांध का निर्माण शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि UJH परियोजना के तहत जम्मू-कश्मीर में पहुंचाने के लिए पानी को संग्रहीत किया जाएगा.