नई दिल्ली : मोदी सरकार अवैध पार्किंग रोकने के लिए एक नया कानून ला सकती है. सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस नियम के तहत सड़क पर अवैध पार्किंग करने वाले व्यक्ति के वाहन की फोटो संबंधित विभाग को भेजने पर जुर्माना का एक हिस्सा फोटो खींचने वाले को भी दिया जाएगा.
नितिन गडकरी ने कहा कि पार्किंग की समस्या बड़े-बड़े शहरों में तेजी से बढ़ रही है और ऐसे समय में मल्टी लेवल पार्किंग एक अच्छा विकल्प है. उन्होंने कहा कि इस तरह की पार्किंग सरकारी- गैर संस्थानों के साथ-साथ होटलों एवं बाजारों में भी की जानी चाहिए ताकि रोड पर खड़े वाहनों की वजह से लोगों को ट्रैफिक की समस्या न हो.
सड़क एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि हमारा मंत्रालय विभिन्न राज्य सरकारों के साथ उनके शहरों में रिंग रोड बनाने के लिए 50-50 के फार्मूले की बात कर रहा है, लेकिन राज्य अभी तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'हमने दिल्ली सरकार से कहा है कि शहर में जितने भी गोदाम हैं उन्हें बाहर किया जाए और लॉजिस्टिक पार्क में रखा जाए.'
पढ़ें :बिना फास्टैग के टोल प्लाजा से निकलने पर देना होगा दोगुना टोल : गडकरी