दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक मंत्री ने इस्तीफा दिया, महाराष्ट्र सरकार खुद ब खुद गिर जाएगी : गडकरी - बाल ठाकरे

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के बीच गठबंधन अस्वाभाविक है तथा महाविकास आघाड़ी की सरकार खुद ब खुद ही गिर जाएगी.

etvbharat
नितिन गडकरी

By

Published : Jan 5, 2020, 9:00 PM IST

नागपुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा के बीच गठबंधन अस्वाभाविक है तथा महाविकास आघाड़ी की सरकार खुद ब खुद ही गिर जाएगी.

भाजपा नेता ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह भी दावा किया कि उद्धव ठाकरे नीत सरकार के एक मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, उन्होंने मंत्री का नाम नहीं बताया.

पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र सरकार में मंत्रालयों के आवंटन को लेकर तीनों दलों के बीच असहमति की खबरें आ रही हैं. कुछ इस्तीफों की भी अफवाहें चल रही हैं.

गडकरी ने कहा, 'गठबंधन अस्वाभाविक है. आज ही एक मंत्री ने इस्तीफा दे दिया. सरकार खुद ही गिर जाएगी. शिवसेना तथा कांग्रेस-राकांपा के बीच कोई वैचारिक समानता नहीं है.'

गडकरी ने इस संदर्भ में उदाहरण देते हुए कहा कि शिवसेना प्रमुख दिवंगत बाल ठाकरे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को मुंबई से बाहर का रास्ता दिखाना चाहते थे, लेकिन मौजूदा सरकार इसके खिलाफ है.

ये भी पढ़ें- भाजपा का आरोप- CAA पर टोल फ्री नंबर को लेकर भ्रम फैला रहे विपक्षी नेता

गडकरी जाहिर तौर पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ हलकों से आ रहे विरोधी बयानों की ओर इशारा कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details