नई दिल्ली : कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर पूरी दुनिया सवाल कर रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि कोरोना वायरस 'प्राकृतिक वायरस' नहीं है. बता दें कि कोरोना वायरस से दुनियाभर में 29 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में इस वायरस से 70 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं.
एक टीवी चैनल से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी को कोरोना वायरस के साथ जीने की कला सीखनी होगी. यह कला बहुत जरूरी है, क्योंकि यह प्राकृतिक वायरस नहीं है. यह कृत्रिम वायरस है, जिसके लिए दुनिया के कई देश वैक्सीन बनाने में जुटे हैं.