श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद प्रदेश में 84 बार घुसपैठ की कोशिश की गई है. ये जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में उक्त जानकारी दी है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं.
बकौल जी किशन रेड्डी, पांच अगस्त को आर्टिकल 370 हटाने के बाद पत्थरबाजी की सिर्फ 190 घटनाएं हुई हैं. उन्होंने बताया कि 2018 में 802 पत्थरबाजी की घटनाएं हुई थीं, जबकि इस साल 544 घटनाएं सामने आई हैं.