दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में 84 बार घुसपैठ की कोशिश : गृह मंत्रालय - g kishan reddy on infiltration in jammu and kashmir

केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 59 आतंकियों के घुसपैठ की आशंका है. गृह मंत्रालय ने संविधान के अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर के हालात पर ये जानकारी दी है. जानें पूरा विवरण

g kishan reddy on infiltration in jammu and kashmir etv bharat
जी किशन रेड्डी

By

Published : Dec 10, 2019, 2:36 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 2:41 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद प्रदेश में 84 बार घुसपैठ की कोशिश की गई है. ये जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में उक्त जानकारी दी है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं.

बकौल जी किशन रेड्डी, पांच अगस्त को आर्टिकल 370 हटाने के बाद पत्थरबाजी की सिर्फ 190 घटनाएं हुई हैं. उन्होंने बताया कि 2018 में 802 पत्थरबाजी की घटनाएं हुई थीं, जबकि इस साल 544 घटनाएं सामने आई हैं.

ये भी पढ़ें :'मेक इन इंडिया' से अब 'रेप इन इंडिया' की ओर बढ़ रहा भारत : अधीर रंजन चौधरी

रेड्डी ने कहा कि पड़ोसी देश ने जम्मू-कश्मीर के बारे में काफी गलत प्रचार किया गया है. उन्होंने कहा कि घुसपैठ रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं.

उन्होंने बताया कि पांच अगस्त के बाद 195 थाना क्षेत्रों में धारा 144 हटा दी गई है. कुछ इलाकों में रात के समय धारा 144 लगाई जाती है. जी किशन रेड्डी ने कहा कि इस साल एहतियात के तौर पर सिर्फ 103 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Last Updated : Dec 10, 2019, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details