दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाक की बदनीयत के कारण जम्मू कश्मीर में पाबंदियां लागू :गृह मंत्रालय - पाकिस्तान के इरादों को देखते हुए एहितियात बरतने की जरुरत

केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि विपक्षी नेताओं को जम्मू कश्मीर में सभाएं करने के लिए इंतजार करना चाहिए. क्योंकि पाकिस्तान की बदनीयत के कारण जम्मू कश्मीर में पाबंदियां लागू है . पढ़ें पूरी खबर...

केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 22, 2019, 12:08 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 8:17 PM IST

हैदराबादः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने आज बोलें कि विपक्षी नेताओं को जम्मू कश्मीर में सभाएं करने के लिए कुछ दिन का इंतजार करना चाहिए क्योंकि केंद्र ने वहां कानून व्यवस्था की स्थिति खराब करने की पाकिस्तान की बदनीयत के मद्देनजर कुछ पाबंदियां लागू कर रखी हैं.

रेड्डी ने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि जम्मू कश्मीर में शांति बाधित हो और वह दुनिया को कह सके कि कश्मीर को लेकर भारत सरकार के निर्णय गलत हैं. जम्मू कश्मीर के हालात और वहां हिंसा की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी घटनाएं पहली बार नहीं हो रहीं. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में कोई तनावपूर्ण हालात नहीं हैं जहां महीनों तक कर्फ्यू रहता था और पहले भी नेता सालों तक जेल में रहते थे.

केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी प्रेस वार्ता के दौरान

रेड्डी ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, यह नयी बात नहीं है. हमने जम्मू कश्मीर में किसी भी तरह से कानून व्यवस्था अवरुद्ध करने की साजिश रचने और स्थिति को भड़काने की पाकिस्तान की मंशाओं को ध्यान में रखते हुए ऐहतियातन कदम के तौर पर पाबंदी लागू करने जैसे निर्णय लिये हैं. लोगों को परेशान करने के लिए यह कदम नहीं उठाए गए हैं .

उन्होंने कहा कि पहले भी कर्फ्यू लगाने, निषेधाज्ञा लागू करने, महीनों तक स्कूल बंद रहने और मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी के कई वाकये हुए हैं.

रेड्डी ने कहा कि अतीत की तुलना में तो अभी इस तरह का कोई फैसला नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा, पाकिस्तान दुनिया के सामने यह साबित करने की भरसक साजिश रच रहा है कि भारत सरकार ने जो किया है वह गलत है. क्योंकि आज पूरी दुनिया भारत के पक्ष में है. क्योंकि दुनिया अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के विषय में भारत सरकार द्वारा लिये गये फैसलों के साथ खड़ी है.

उन्होंने कहा कि श्रीनगर घाटी को छोड़कर बाकी जगहों पर स्कूल और विश्वविद्यालय फिर से खोल दिये गये हैं. सरकारी दफ्तरों में काम हो रहा है और बाजार खुल गये हैं.

जब रेड्डी से पूछा गया कि विपक्ष के नेताओं को राज्य में सभाएं क्यों नहीं करने दी जा रहीं तो उन्होंने कहा कि सरकार ने पाकिस्तान के इरादों को देखते हुए ऐहतियाती कदम उठाये हैं और विपक्षी नेताओं को धैर्य रखना चाहिए.

उन्होंने कहा, बहुत वक्त है. आप जम्मू कश्मीर जा सकते हैं. कुछ दिन शांति रखिए. अभी पाकिस्तान की समस्या को देखते हैं. उसके बाद राहुल गांधी कितनी भी सभाएं कर सकते हैं. मना कौन कर रहा है? धीरज तो रखिए.

रेड्डी ने कहा, आप हड़बड़ी में क्यों हैं? एक तरफ पाकिस्तान दुनिया को यह बताने की पूरी कोशिश कर रहा है कि अमन नहीं है. अब विपक्षी पार्टी भी पाकिस्तान के साथ जाना चाहती हैं. यह गलत है.

पढ़ेंःपाकिस्तान ने प्रियंका चोपड़ा के खिलाफ की शिकायत, जानें क्यों

जम्मू कश्मीर में नेताओं को रिहा किये जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इस विषय पर संबंधित अधिकारी निर्णय करेंगे.

उन्होंने कहा, यह हमारे हाथ में नहीं है. जम्मू कश्मीर प्रशासन इसे देखेगा.

Last Updated : Sep 27, 2019, 8:17 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details