दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: तेजस विमान का ईंधन टैंक खेत में गिरा, सभी सुरक्षित - tejas aircraft

तमिलनाडु के कोयंबटूर में तेजस विमान का ईंधन टैंक गिर गया था. इस घटना में तेजस विमान का ईंधन टैक खेत में गिर गया. मामले के बाद तुरंत इस बात की पुष्टि की गई की सभी सुरक्षित हैं.

ईंधन टैंक

By

Published : Jul 2, 2019, 12:20 PM IST

कोयंबटूर: उड़ान भर रहे तेजस विमान का ईंधन टैंक तमिलनाडु में कोयंबटूर शहर के बाहर मंगलवार तड़के एक खेत में गिर गया. चेन्नई में रक्षा सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि तेजस का ईंधन टैंक गिर गया. उन्होंने कहा, 'सभी सुरक्षित हैं.'

पुलिस ने बताया कि इरुगुर गांव के खेत में जब 1200 लीटर का पेट्रोल टैंक आसमान से अचानक गिरा तो वहां काम कर रहे किसान भौचक्के रह गए. टैंक के गिरने से वहां तीन फुट गहरा गड्ढा हो गया और मामूली आग लग गई.

तेजस विमान का ईंधन टैंक खेत में गिरा

उन्होंने बताया कि लड़ाकू विमान निकटवर्ती सुलुर वायुसेना स्टेशन में सुरक्षित उतर गया. पुलिस ने बताया कि भारतीय वायुसेना और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details