दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देखें वीडियो : बर्फ से कश्मीर की वादियां गुलजार, पर्यटक ले रहे आनंद - बर्फ की चादर

जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है. पूरी वादियां बर्फ से गुलजार है. हर ओर सिर्फ और सिर्फ बर्फ की चादर है. इसका आनंद पर्यटक ले रहे हैं. सैलानी प्रकृति के इस अनमोल खजाने को देखने के लिए उत्साहित हैं. स्थानीय लोगों का का कहना है कि जम्मू कश्मीर में स्थिति सामान्य है. इसलिए लोगों को यहां जाना चाहिए. जानें विस्तार से...

fresh-snow-fall-visuals-from-jammu-and-kashmir
बर्फ से गुलजार है कश्मीर की वादियां

By

Published : Jan 15, 2020, 3:27 PM IST

श्रीनगर : कश्मीर की वादियां बर्फ से गुलजार हैं. हर ओर सिर्फ और सिर्फ बर्फ की चादर है, जिसने धरती को अपने अंदर समेट लिया है. इसका आनंद पर्यटक ले रहे है. सैलानी प्रकृति के इस अनमोल खजाने को देखने के लिए उत्साहित हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पिछले दशक में ऐसा हिमपात नहीं देखा था.

वहीं स्थानीय लोगों का का कहना है कि जम्मू कश्मीर में स्थिति सामान्य है, इसलिए लोगों को यहां जाना चाहिए. किश्तवाड़, पीर गली सहित सभी स्थान बर्फ से ढके हैं. अगर आप रोमांच में रुचि रखते हैं, तो यह जगह एक अच्छा पर्यटन स्थल हो सकती है.

बर्फ से गुलजार है कश्मीर की वादियां

हालांकि इन दिनों बड़े स्तर पर पर्यटकों का क्षेत्र में आगमन शुरू हो गया है. यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है.

इसे भी पढ़ें- 'बर्फ का शेर' देख सैलानी हुए मंत्रमुग्ध, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बता दें कि कश्मीर घाटी में लगातार बर्फबारी जारी है. वहीं ऊंचाई पर स्थित क्षेत्रों में जम्मू और लद्दाख में भारी बर्फबारी हुई है. अगले कुछ दिनों तक बर्फबारी जारी रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं बर्फ गिरने के कारण दृश्यता घट गई और हवाईपट्टी पर बर्फ भी जम गई. राजमार्ग से कश्मीर की ओर जाने वाले हिस्से में हुई बर्फबारी के बाद से ही राजमार्ग बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details