कुल्लू : हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते विश्व विख्यात रोहतांग दर्रे के आसपास और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक बार फिर ताजा बर्फबारी हुई है. ताजा बर्फबारी के साथ जहां घाटी में सर्दियों ने अपनी दस्तक दे दी है, वहीं घाटी के लोगों ने भी गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है.
बता दें कि शनिवार को घाटी में मौसम के करवट बदलते ही बारिश का क्रम शुरू हो गया जबकि देर रात ऊंची चोटियों में भी हल्की बर्फबारी भी हो गयी थी.
रोहतांग के उस पार बड़ा और छोटा शिगरी ग्लेशियर, कुंजम जोत, चन्द्र भाग पीक, लेडी ऑफ केलांग, नीलकण्ठ, ढाका ग्लेशियर, शिंकुला जोत, दारचा की पहाड़ियों सहित बारालाचा दर्रे में बर्फ के फाहे गिरे हैं.