दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

आतंकवादियों ने बारामूला जिले में सोमवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर हमला कर दिया था, आज भी यह मुठभेड़ जारी है. पढ़ें विस्तार से...

Fresh firing takes place as Baramulla
बारामूला में आज भी आतंकवादिया से मुठभेड़ जारी

By

Published : Aug 18, 2020, 1:43 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सोमवार के हमले के बाद आज भी गोलीबारी जारी है. बारामूला जिले में सोमवार को एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ और पुलिस के तीन जवान शहीद हो गए. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को भी मार गिराया है.

अधिकारियों ने जानकारी दी की सुरक्षा बलों ने कल रात अंधेरे के कारण ऑपरेशन स्थगित कर दिया था.

पढ़ें -जम्मू-कश्मीर : बारामूला में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद, तीन आतंकी भी ढेर

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके-नौगाम में भी हमला किया था. शुक्रवार, 14 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई थी. इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे, जबकि एक अन्य कर्मी घायल हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details