जयपुर : राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक निजी कंपनी ने 45 हजार में टीवी लेने और 4 घंटे विज्ञापन चलाने पर 5 हजार रुपए प्रति महीना देने का झांसा देकर 819 लोगों को ठगी का शिकार बना लिया है. धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.
प्रार्थी मां एंटरप्राइजेज के मालिक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि डोरोटाइजर्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से बाड़मेर में डीलरशिप ली थी. जिसके तहत जिले भर में कई लोगों को जोड़ा और लोगों ने विश्वास पर उस प्रोडक्ट को खरीदा और अपने घर में LED टीवी लगा कर विज्ञापन देखें साल भर से लोगों को पैसे टाइम पर आ रहे थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही अचानक कंपनी के ऑफिस और अधिकारियों के फोन बंद हो गए.
ऐसे में कंपनी पर शक होने के चलते कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया. उन्होंने बताया कि इस ठगी से 819 लोग प्रभावित हुए हैं. इसमें करीबन 5-6 करोड़ का घोटाला करके कंपनी ने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है.
इसी तरह सुंधा माता एंटरप्राइजेज के पुरुषोत्तम परिहार ने बताया कि कवास गांव में उनके पास भी डोरोटाइजर्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की डीलरशिप थी. जिसके तहत उन्होंने 200 से अधिक लोगों को इस LED टीवी विज्ञापन की स्कीम के तहत जोड़ा.