दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिजनेसमैन बुक कर रहा था फ्लाइट की टिकट, खाते से कटे सात लाख रुपये ! - धोखाधड़ी का मामला

बेंगलुरु में फ्लाइट टिकट बुक करते समय एक बिजनेसमैन सात लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

7 लाख रुपये की ठगी
7 लाख रुपये की ठगी

By

Published : Jan 5, 2021, 4:11 PM IST

बेंगलुरु :30 दिसंबर को बेंगलुरु का एक व्यवसायी फ्लाइट टिकट बुक करते समय ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. व्हाइटफील्ड का एक व्यवसायी उस समय ठगी के जाल में फंस गया, जब वह ऑनलाइन तिरुवनंतपुरम के लिए फ्लाइट टिकट बुक कर रहा था.

बताया जा रहा है कि व्हाइटफील्ड के जी.के. विजय क्लीयर ट्रिप मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग कर तिरुवनंतपुरम के लिए फ्लाइट टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच उन्हें एक टैक्स मैसेज मिला कि भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने पाया कि उनके एचडीएफसी बैंक खाते से 6,95,282 लाख रुपये काट लिए गए हैं.

ऑनलाइन 7 लाख रुपये की ठगी

अगले दिन, उन्होंने टिकट बुकिंग फर्म को फोन किया, जहां दीपक कुमार शर्मा नाम के एक शख्स ने (आईडी नंबर-522668) कहा कि तकनीकी कारणों के चलते कटौती की गई है, राशि वापस नहीं जा सकती. इसके बाद उसने दूसरे बैंक खाते का अनुरोध किया.

बाद में, दीपक कुमार नाम के उस शख्स ने पूछा कि जी.के.विजय से पैसे भुगतान के लिये खाता नंबर मांगा. जिस पर विजय ने खाता संख्या के केवल अंतिम चार अंकों का खुलासा किया. इसके साथ ही बैंक लेनदेन के लिए कई ओटीपी प्राप्त करना शुरू कर दिया.

पढ़ें :रांची : आक्रोशित भीड़ ने सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर फेंका पत्थर

आखिर में जी.के.विजय ने साइबर धोखाधड़ी करने वालों के बारे में संदेह करना शुरू कर दिया व तुरंत व्हाइटफील्ड साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन गया और शिकायत दर्ज कराई. व्हाइटफील्ड की साइबर क्राइम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details