अयोध्या: राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से फर्जी चेक लगाकर लाखों रुपए की रकम निकाल ली गई है. यह रकम लखनऊ के दो बैंकों से निकाली गई है. जानकारी के मुताबिक, तीसरी बार रकम निकालने की कोशिश में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को फोन द्वारा इसकी सूचना मिली. वहीं ट्रस्ट के खाते से रुपए निकाले जाने के मामले को लेकर इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया है. कोतवाली अयोध्या में अज्ञात जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. निकाली गई धनराशि करीब छह लाख रुपए बताई जा रही है.
एक तरफ धार्मिक नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है, वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर के नाम पर कुछ जालसाज जालसाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का चेक क्लोन कर लखनऊ के दो बैंकों से करीब छह लाख रुपए की रकम निकाल ली गई है. मामले की जानकारी तब हुई, जब जालसाज ने तीसरी बार नौ लाख 86 हजार का चेक लखनऊ के ही बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा में लगाया. चेक लगाने के बाद जब वेरिफिकेशन के लिए फोन राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के पास आया, तो उन्होंने ऐसे किसी चेक को जारी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद जब बैंक खाते की जानकारी की गई तो खाते से पैसे निकाले जाने के बारे में पता चला. मामला सामने आने के बाद ट्रस्ट ने अयोध्या कोतवाली में लिखित शिकायत दी है और कोतवाली अयोध्या में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें :राम मंदिर के नाम पर अवैध रूप से चंदा वसूली करने वाला गिरफ्तार