दिल्ली

delhi

चालीस परिवार कह रहे गीता हमारी बेटी, असमंजस में प्रशासन

By

Published : Dec 18, 2020, 1:25 PM IST

पाकिस्तान से लौटी गीता जहां एक ओर अपने परिवार की तलाश में भटक रही है, वहीं उसको अपनी बेटी बताने वालों की भी कमी नहीं है. ऐसे में प्रशासन के लिए मुश्किल बढ़ रही है.

मूक-बधिर गीता
मूक-बधिर गीता

हैदराबाद:पाकिस्तान से लौटी गीता को उसके परिवार से मिलाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. लेकिन राह आसान नहीं दिख रही. वजह उसे बेटी बताने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. गीता तेलंगाना के निर्मल जिले के बसारा पहुंची तो अधिकारियों के सामने तब अजीब स्थिति हो गई जब करीब 40 परिवार उसे अपनी बेटी बताने लगे. इनमें तेलंगाना के साथ-साथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड के लोग शामिल थे. सभी अधिकारियों से गीता को सौंपने का अनुरोध कर रहे थे.

महबूबाबाद का एक दंपत्ति पिछले दिनों यह कहते हुए आगे आया था कि गीता उनकी बेटी है. हाल ही में पेड्डापल्ली जिले के तरुपल्ली के बोलि स्वामी ने कलेक्ट्रेट में शिकायत करते हुए कहा था कि गीता उनकी बेटी है. गौरतलब है कि तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के प्रयासों से गीता भारत आई थी. गीता के भारत आने के बाद सुषमा स्वराज ने गीता को 'हिंदुस्तान की बेटी' के नाम से नवाजा था

पढ़ें-परिजनों को खोजते नासिक पहुंची गीता, रमेश ने बताया अपनी बेटी, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details