कोलकाताः पश्चिम बंगाल सरकार ने अगस्त के दौरान लागू होने वाले पूर्ण लॉकडाउन की तारीखों में चौथी बार बदलाव किया है. सरकार ने महीने में पड़ने वाले रविवार को इस दायरे से अलग कर दिया है.
सरकारी आदेश में कहा गया कि नए बदलाव के मुताबिक लॉकडाउन 20 एवं 21 अगस्त और 27 एवं 28 अगस्त को लागू रहेगा. पहले इसकी तारीख 16 एवं 17 अगस्त और 23 एवं 24 अगस्त घोषित की गई थी.
कोरोना संकटः पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की तारीखों में चौथी बार बदलाव - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
प.बंगाल में चौथी बार राज्य सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन की तारीखों में बदलाव किया है. सरकारी आदेश में कहा गया कि नए बदलाव के मुताबिक लॉकडाउन 20 एवं 21 अगस्त और 27 एवं 28 अगस्त को लागू रहेगा. पहले इसकी तारीख 16 एवं 17 अगस्त और 23 एवं 24 अगस्त घोषित की गई थी.
यह भी पढ़ें - बिहार में नदियां उफान पर, अब तक 13 की मौत
लॉकडाउन की तारीखों में बदलाव को लेकर विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कोविड-19 संकट से निपटने में राज्य सरकार विफल रही है.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा, ' राज्य सरकार न केवल विफल रही है, बल्कि आगे बढ़ने के तरीके के बारे में भी स्पष्ट नहीं है. राज्य सरकार तारीखों में बदलाव कर सकती थी, लेकिन उसने पांच अगस्त की तारीख बदलने के लिए हमारे अनुरोध पर विचार नहीं किया. उस दिन राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में भूमि पूजन है.
वहीं, माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने लॉकडाउन के विचार को 'तमाशे' में बदल दिया है.