दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आतंकवाद से जुड़ने जा रहे चार युवक उरी सेक्टर से गिरफ्तार - youngster going to join terrorist

आतंकवाद से जुड़ने के लिए LoC पार करने की कोशिश कर रहे चार युवकों को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में हिरासत में लिया गया और बाद में उनके परिवारों को सौंप दिया गया.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 16, 2019, 9:44 AM IST

श्रीनगर: आतंकवाद से जुड़ने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने की कोशिश कर रहे चार युवकों को सेना ने गिरफ्तार कर लिया. इन युवकों को उरी सेक्टर से गिरफ्तार किया गया. बाद में उन्हें उनके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया.

उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए 79 माउंड ब्रिगेड के कमांडर गिरीश कालिया ने बताया कि सेना ने शुक्रवार को इन युवाओं को एलओसी के पास हिरासत में लिया और शनिवार को उन्हें उनके परिवारों के हवाले कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि सेना को सूचना मिली थी कि स्थानीय आतंकवादियों एवं उनके साथियों के बहकावे में आ कर वे हिंसा की राह पर जाने वाले हैं.

पढ़ें- कांग्रेस पार्षद के भाई ने कर डाली महिला की सरेआम पिटाई, वीडियो वायरल

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों को उनके परिवार को सौंपने से पहले उनकी काउंसलिंग की गई. साथ ही उन्होंने युवाओं से आतंकवादियों के दुष्प्रचार के बहकावे में नहीं आने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details