दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर पर अफवाह फैलाने वाले ट्विटर अकाउंट्स पर लगी रोक

भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में आर्टीकल 370 हटाए जाने बाद कुछ भारत विरोधी तत्व घाटी में भारत के खिलाफ झूठा और बेबुनियाद प्रचार कर रहे थे. इसको देखते हुए कई ट्विटर हैंडल्स पर सुरक्षा एजेंसियों के अनुरोध पर रोक लगा दी गई है. जानें क्या है पूरा मामला....

भारत विरोधी दुष्प्रचार के लिए चार ट्विटर हैंडल पर रोक

By

Published : Aug 12, 2019, 10:59 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 7:42 PM IST

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर को लेकर कथित तौर पर भारत विरोधी दुष्प्रचार करने के लिए चार ट्विटर हैंडल्स पर सुरक्षा एजेंसियों के अनुरोध पर रोक लगा दी गई है.

अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि इसी तरह की गतिविधियों में कथित रूप से शामिल रहने के लिए जल्द चार और खातों पर रोक लगाई जा सकती है.

पढ़ें:घाटी में कोई गोलीबारी नहीं, कश्मीर में शांति से मनाई गई ईद : पुलिस

इस बारे में ट्विटर के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हम निजता और सुरक्षा कारणों से लोगों के व्यक्तिगत खातों पर टिप्पणी नहीं करते.

अधिकारियों ने कहा कि ट्विटर खातों के खिलाफ कार्रवाई की गयी क्योंकि वे कथित तौर पर जम्मू कश्मीर पर भारत के खिलाफ झूठा और बेबुनियाद प्रचार कर रहे थे.

Last Updated : Sep 26, 2019, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details