दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : कान्हा नेशनल पार्क में घूमते दिखे चार बाघ - मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के मंडला में स्थित कान्हा नेशनल पार्क में चार बाघ घूमते नजर आए. बाघों को घूमता हुआ देख पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने इस हसीन पल को अपने कैमरे में कैद किया.

four tigers seen in kanha national park
four tigers seen in kanha national park

By

Published : Dec 18, 2020, 9:00 PM IST

मंडला :मध्य प्रदेश में मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क जाने वाले तमाम सैलानियों के लिए खुशी की बात यह है कि यहां बड़ी आसानी से बाघ-बाघिन और उनके शावकों का दीदार हो रहा है. पर्यटक इन्हें अपने कैमरों पर भी कैद कर रहे हैं.

पर्यटकों द्वारा बनाया गया वीडियो

नया वर्ष आने वाला है और ऐसे में लोग नए साल का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में कान्हा टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं. कान्हा नेशनल पार्क बाघ के लिए देश-विदेश में मशहूर है और इस सीजन यहां बड़ी संख्या में बाघ देखने को मिल रहे हैं.

कभी यहां बाघिनें अपने बच्चों के साथ घुमती हुई नजर आ जाती हैं तो कभी उनके बच्चे ही अकेले दिखाई दे जाते हैं, ऐसा ही कुछ नजारा बीते दिन दिखाई दिया. जब नैना बाघिन के चार बच्चे घूमते हुए दिखाई दिए और सैलानियों ने इस दृश्य को कैमरे में कैद किया.

कान्हा टाइगर रिजर्व में गुरुवार को जैसे ही पर्यटकों ने पार्क में प्रवेश किया, उन्हें बाघिन नैना T 76 के चार बच्चे दिखाई दिए. हालांकि इस दल में मां नैना नहीं थी. दो बाघ रास्ते में टहल रहे थे और अन्य दो झाड़ियों के करीब थे.

पढ़ें-कर्नाटक में साल-दर-साल बढ़ रही बाघों की आबादी, जानें वजह

एक साथ चार बाघों का दिखना बड़ी बात है, क्योंकि ऐसे दृश्य कम दिखाई देते हैं. बता दें कि कोरोना के चलते इस सीजन विदेशी सैलानियों का आगमन तो नहीं हो पा रहा, लेकिन देसी पर्यटकों के चलते पुराने साल का आखिरी और नए साल पहला सप्ताह पूरी तरह से फुल चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details