दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीज हुए नीरव मोदी और उसकी बहन के स्विस अकाउंट - भगोड़ा

पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और उसकी बहन पूर्वा मोदी से जुड़े स्विस बैंक के चार खातों पर रोक लगा दी गई है. अब इन खातों से किसी तरह का कोई लेन-देन नहीं किया जा सकता है.

नीरव मोदी. (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 27, 2019, 2:06 PM IST

नई दिल्ली: पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी और उसकी बहन के चार स्विस बैंक खातों पर रोक लगा दी गई है. स्विट्जरलैंड के अधिकारियों ने यह रोक लगाई है.
बता दें कि नीरव मोदी अरब डॉलर से अधिक पीएनबी धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नीरव मोदी और उसकी बहन के चार स्विस खातों से लेनदेन पर रोक लगा दी गई है.

भारत में नीरव मोदी के खिलाफ चल रहे आपराधिक धन शोधन मामले में ये कार्रवाई की गयी है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में इन खातों में कुल 283.16 करोड़ रुपये जमा है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर स्विटजरलैंड के अधिकारियों ने इन बैंकों के परिचालन पर रोक लगायी है. ईडी ने कहा कि दोनों ने भारत में बैंक धोखाधड़ी से अर्जित राशि इन बैंक खातों में जमा करायी है.

उसके मुताबिक ईडी ने कुछ समय पहले स्विस अधिकारियों से इस बाबत अनुरोध किया था और धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत आधिकारिक तौर पर अनुरोध भेजा था.

सूत्रों के मुताबिक बैंक धोखाधड़ी मामले में लंदन में गिरफ्तार नीरव मोदी के खाते में 3,74,11,596 डॉलर जमा है जबकि उसकी बहन पूर्वी मोदी के खाते में 27,38,136 पौंड (जीबीपी) जमा हैं.

उनके मुताबिक कुल जमा 283.16 करोड़ रुपये के आसपास है.

इस बात की उम्मीद है कि केंद्रीय जांच एजेंसी अब पीएमएलए के तहत इन बैंक खातों को कुर्क करने की दिशा में कदम उठाएगी.

प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) पंजाब नेशनल बैंक को 13,000 करोड़ रुपये का चूना लगाने के मामले में नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी और अन्य के खिलाफ धनशोधन एवं भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे हैं.

इस कथित घोटाले का खुलासा पिछले वर्ष हुआ था. ईडी ने मुंबई की एक अदालत में दाखिल किये गए अपने आरोपपत्र में पूर्वी मोदी का नाम भी आरोपी के रूप में शामिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details