दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी : कानपुर में कूड़े के ढेर में मिले चार नरमुंड, तंत्र-मंत्र की आशंका - four skull skeleton found

उत्तर प्रदेश के कानपुर में तंत्र-मंत्र के लिए मासूम बच्ची के अंग निकालने और उसका लीवर खाने की घटना के बाद एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. थाना पनकी स्थित काशीराम कॉलोनी के सामने खाली पड़े प्लाट में कूड़े के ढेर में पांच नरमुंड मिलने से सनसनी फैल गई.

चार नरमुंड मिलने से सनसनी
चार नरमुंड मिलने से सनसनी

By

Published : Dec 7, 2020, 7:43 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेस के कानपुर में पनकी थाना की कांशीराम कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक खाली पड़े प्लाट में पांच नरमुंड मिले. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले एक नरमुंड को आवारा कुत्ता उठा ले गया. जबकि चार नरमुंड पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं.

सभी नरमुंडों पर सिंदूर और कालिख लगी थी. पुलिस नरमुंड के कंकाल पुराने बता रही है और शुरुआती पड़ताल में तंत्र-मंत्र की घटना मानकर कर जांच कर रही है. कॉलोनी से गुजर रहे लोगों ने सबसे पहले नरमुंड देखे थे.

नरमुंड मिलने से सनसनी

पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सभी नरमुंड कंकाल पुराने लग रहे हैं. प्राथमिक छानबीन में प्रतीत हो रहा है कि इन नरमुंडों को बाहर से लाकर यहां फेंका गया है. तंत्र-मंत्र के लिए इनका उपयोग किया गया होगा, ऐसी आशंका जताई जा रही है. फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें- कब्र खोदकर 4 साल के बच्चे का शव निकाला, परिजनों ने तांत्रिक क्रिया का शक जताया

तंत्र-मंत्र के चक्कर में निसंतान दंपति बना था हैवान
जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दीपावाली की रात दिल दहलाने वाली वारदात हुई थी. इस वारदात में पुलिस ने खुलासा किया था कि आरोपियों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए न सिर्फ शराब के नशे में सात साल की मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, बल्कि बच्ची की गला काटकर निर्मम हत्या भी कर डाली. इतना ही नहीं हत्या के बाद मासूम के शव से अंग तक निकाल लिए और हत्या के आरोपी युवकों के चाचा ने बच्ची का लीवर खाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details