मुंबई : महाराष्ट्र के जलगांव जिले में शुक्रवार सुबह चार भाई-बहनों की नृशंस हत्या कर दी गई.
जानकारी के मुताबिक, चार बच्चों- दो लड़कों और दो लड़कियों के शव, रावेर के पास बोरगांव के एक खेत में मिले.
बता दें कि मयताब बिलाल अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ खेत में रहता था. 15 अक्टूबर को चार बच्चों को छोड़कर वह अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ किसी काम के लिए मध्य प्रदेश गया था. आज जब दंपती सुबह लौटे, तो उन्हें चारों बच्चे मृत मिले.