बेंगलुरु : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) ने डॉ. राजलक्ष्मी मेनन सहित चार वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को इस वर्ष के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र/छात्रा पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है.
डॉ. राजलक्ष्मी के अलावा इस सम्मान से प्रोफेसर बीएस मूर्ति, प्रोफेसर सेतुरमन पंचनाथन और डॉ.केशव पांडा को भी सम्मानित किया जाएगा.
डॉ. राजलक्ष्मी का भारतीय वायुसेना में शामिल स्वदेशी हवाई चेतावनी एवं नियंत्रण प्रणाली (एक तरह का आधुनिक रडार) विकसित करने में योगदान रहा है.
विज्ञप्ति के मुताबिक, यह वार्षिक सम्मान आईआईएससी अपने पेशे, समाज और संस्थान में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पूर्व छात्र/छात्रा को देता है. बयान के मुताबिक इस सम्मान के लिए आए नामांकनों का मूल्यांकन संस्थान के निदेशक द्वारा नियुक्त समिति ने किया.
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर गोविंदन रंगराजन ने कहा पुरस्कार प्राप्त करने वाले अति प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं और उन्होंने अपने क्षेत्र और समाज में अभूतपूर्व योगदान दिया है. हम उन्हें यह सम्मान उनकी उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए दे रहे हैं.