नई दिल्ली: तेलगु देशम पार्टी के चार राज्यसभा सदस्यों- वाईएस चौधरी, सीएम रमेश, टीजी वेंकटेश और गरिकापति मोहन राव ने भाजपा का दामन थाम लिया है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.
इससे पहले चारों TDP सांसदों ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और थावरचंद गहलोत भी मौजूद रहे. चारों TDP सांसदों ने एक पत्र लिखकर उन्हें TDP से अलग मानने की अपील की है. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री इन दिनों यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं तभी उनकी पार्टी पर यह नया संकट आ गया है. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से फोन पर बात की और उन्हें इसका डट कर सामना करने के लिए कहा। साथ ही, यह भी कहा कि संगठन के लिए इस तरह के संकट नये नहीं हैं.
आंध्र प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए तेलगु देशम पार्टी (TDP) के चारों सदस्यों ने बीजेपी में शामिल होने से पहले राज्यसभा के सभापति को चारों सदस्यों ने एक साझा पत्र लिखा. उन्होंने सदन में खुद को TDP से अलग समूह मानने की बात कही है.
भाजपा मुख्यालय में नड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि तेदेपा सांसदों (जिनमें से तीन वहां मौजूद थे) ने भगवा पार्टी में शामिल होने का फैसला इसलिए किया कि उनका मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एजेंडा विकास और समावेश का है.
नड्डा के साथ गहलोत और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भूपेंद्र यादव भी थे, जहां भगवा पार्टी ने आंध्र प्रदेश के इन नेताओं का अपनी पार्टी में स्वागत किया. यादव ने कहा कि पैर टूट जाने की वजह से राव इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. नड्डा ने कहा कि इन लोगों के शामिल होने से राज्य में पार्टी मजबूत होगी.