मथुरा :उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के मांट थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार की देर रात टोल प्लाजा के पास चार संदिग्ध लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के पास से एक पुस्तक, लैपटॉप और कुछ मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी कथित पत्रकार बनकर चोरी-छिपे हाथरस जा रहे थे. चारों लोग पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. पकड़े गए व्यक्तियों में एक केरल का निवासी है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात खुफिया एजेंसी द्वारा मिले इनपुट को लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान मांट टोल प्लाजा के पास एक गाड़ी में चार संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए व्यक्तियों के पास से मोबाइल और लैपटॉप के साथ एक पुस्तक भी मिली है. जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. बता दें कि पीएफआई एक प्रतिबंधित संगठन है. पुलिस और खुफिया विभाग की टीम पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है.