पुणे :महाराष्ट्र के पुणे में आज हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दर्दनाक सड़क हादसा राज्य के पुणे जिले के कल्याण नगर हाईवे पर हुआ. यहां वडगांव आनंद ट्रक और पिकअप की आपस में टक्कर हो गई. वहीं मृतकों की पहचान की जा रही है.
बताया जा रहा है कि ट्रक एलेप्पी से कल्याण चिकन खाद ले जा रहा था, उसी वक्त ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.