श्रीनगर :दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान में चार लोगों को हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस दौरान एके-47 राइफल, हैंड ग्रेनेड 100 राउंड बुलेट बरामद किया है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस और सुरक्षाबलों ने रत्नीपोरा के इम्तियाज अहमद डार, पिंजोरा के परवेज अहमद कुमार, सज्जाद अहमद धोबी और शाहिद मंजूर को गिरफ्तार किया गया है.