जयपुर :राजस्थान के कानोता थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक ही परिवार के चार सदस्यों द्वारा सामूहिक आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह परिवार ज्वेलरी के बिजनेस से जुड़ा था और काफी समय से कर्ज में था.
प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार कानोता थाना इलाके के जामडोली स्थित राधिका विहार कॉलोनी की घटना यह घटना है. पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया.
मौके पर मौजूद डीएसपी मनोज चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में यशवंत सोनी, अजीत सोनी, ममता सोनी और भारत सोनी शामिल है. पुलिस फिल्हाल मामले की गंभीरता से जाचं कर रही है. पुलिस को किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट फिलहाल बरामद नहीं हुआ है.