मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के यमुना एक्सप्रेस-वे के मांट थाना क्षेत्र टोल प्लाजा पर पकड़े गए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के चार सदस्यों को बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया. मंगलवार की सुबह मांट थाने में चारों सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद आज बुधवार को सीजेएम कोर्ट में हाजिर किया गया था, जिन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
हाथरस प्रकरण को लेकर चारों सदस्य सांप्रदायिक दंगा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं.
हाथरस प्रकरण को लेकर सांप्रदायिक दंगा फैलाने के आरोप में बीते सोमवार को यमुना एक्सप्रेस-वे के मांट टोल प्लाजा पर पीएफआई के सदस्य अतीकुर रहमान, आलम, सिद्दीकी और मसूद को गिरफ्तार किया गया था.