बेंगलुरु: शहर के सरजापुर इलाके में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
मरने वालों में अंजनी यादव (29), नेहा यादव (28), संतोष (30) और ध्रुव (02) शामिल हैं. दो साल की बच्ची सान्वी और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हैं. उन दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज चल रहा है.