दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों को 4 महीने का एडवांस वेतन - ओडिशा में कोरोना वायरस

नवीन पटनायक
नवीन पटनायक

By

Published : Mar 25, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 9:41 PM IST

16:34 March 25

ओडिशा में कोरोना

भुवनेश्वर : ओडिशा में नवीन पटनायक सरकार ने कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने के लिए जूझ रहे डॉक्टरों, नर्स सहित सभी पैरामेडिकल स्टाफ को चार महीने का एडवांस वेतन देने का फैसला किया है. इससे कोरोना की लड़ाई में लगे इन चिकित्साकर्मियों का उत्साह बढ़ेगा. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को इसका एलान किया.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की घोषणा के मुताबिक, चिकित्सकों, नर्सो व सभी पैरामेडिकल स्टाफ को अप्रैल, मई, जून और जुलाई का वेतन एक साथ मिलेगा. अप्रैल में चारों महीनों का वेतन एक साथ जारी होगा. 

पटनायक का कहना है कि संकट की इस घड़ी में चिकित्साकर्मियों का कार्य सराहनीय है. उनके लिए जो कुछ किया जाए वह कम है.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगे चिकित्साकर्मियों के साथ सरकार खड़ी है.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं संभालने में जुटे चिकित्साकर्मियों की दिक्कतों के त्वरित निस्तारण के लिए भी सरकार सजग है. जनता को 21 दिनों तक लॉकडाउन का घरों में रहकर पालन करना चाहिए.

भारत में कोरोना : कुल 606 संक्रमित और 10 की मौत,  42 लोगों को अस्पताल से छुट्टी

गौरतलब है कि ओडिशा में कोरोना संक्रमण के कुल दो मामलों की पुष्टि हुई है. भारत में 25 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कोरोना वायरस से प्रभावित हैं.

Last Updated : Mar 25, 2020, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details