दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेंट्रल कश्मीर में आतंकियों के चार सहयोगी पकड़े गए, हथियार बरामद - Millitant sympathizers held in Budgam

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में हथियारों से लैस चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चारों लोगों पर आतंकियों का सहयोग करने का आरोप है. गिरफ्तार लोगों के पास से आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़ी सामग्री भी बरामद की गई है.

बडगाम में आतंकियों के चार सहयोगी पकड़े गए
बडगाम में आतंकियों के चार सहयोगी पकड़े गए

By

Published : Oct 13, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 4:11 PM IST

श्रीनगर : बडगाम पुलिस ने कहा है कि चडूरा (Chadoora) क्षेत्र से चार ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) गिरफ्तार किए गए हैं. इन लोगों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं. इन लोगों पर आतंकियों को सहयोग करने का आरोप है.

दरअसल, सोमवार देर शाम हम 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में बडगाम पुलिस ने मंगलवार को कहा चडूरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र से पकड़े गए आतंकियों के सहायकों की पहचान कर ली गई है.

हथियारों के साथ गिरफ्तार किए गए इन लोगों की पहचान निम्नलिखित है.

  1. अरशद अहमद भगत, पिता- मुश्ताक अहमद.
  2. निसार अहमद भगत, पिता- बशीर अहमद भगत.
  3. ताहिर जहांगीर डार, पिता- जहांगीर अहमद डार
  4. आदित्य अहमद वानी, पिता- बशीर अहमद वानी

गिरफ्तार किए गए चारों लोगों के कब्जे से एक मैक्सिन पिस्तौल, 8 राउंड गोलियां, 30 एके राउंड, 02 चीनी हथगोले बरामद किए गए हैं. आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी सामग्री भी बरामद की गई है.

अनलॉफुल एक्ट (यूएलए) एक्ट के तहत चडूरा (Chadoora) पुलिस स्टेशन में इस संबंध में धारा 18/19, 20, 23 के तहत एफआईआर- 180/2020 दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Oct 13, 2020, 4:11 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details