अमरावती : पूर्वी गोदावरी जिले के राजमहेंद्रवरम में एक दुखद घटना हुई. एक परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली. विजयवाड़ा से संबंधित नागेंद्र कुमार ने शिवा पावनी (27 वर्ष) से शादी की. उनके दो बच्चे निशन (9) और ऋतिका (7) थे.
आंध्र प्रदेश में परिवार के चार सदस्यों ने की खुदकुशी - पूर्वी गोदावरी जिले
शादी के बाद अगर पति-पत्नी में विश्वास न हो तो रिश्ता नहीं टिक पाता. पूर्वी गोदावरी जिले के राजमहेंद्रवरम में एक दुखद घटना हुई.एक परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.
पढ़ें-टीआरएस का चुनावी शिगूफा, हैदराबाद के लोगों को मिलेगा फ्री में पानी
कुछ विश्वसनीय स्रोतों से शिवा पावनी को पता चला कि उसके पति नागेंद्र कुमार ने एक अन्य महिला से शादी कर ली है. इसके बाद शिवा पावनी ने आत्महत्या करने की ठान ली. शिवा पावनी ने सीलिंग फैन से फंदा लटका कर जान दे दी. उसने अपनी मां कृष्णनवेनी (55), निशन और रितिका को जहर दे दिया. मामले की जांच पूर्वी गोदावरी पुलिस कर रही है.