दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का आरोप, चार लोग गिरफ्तार - चौदह साल की लड़की के साथ बलात्कार

केरल में पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ बलत्कार करने के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया है. लड़की पिछले बुधवार से लापता थी. जानें क्या है पूरा मामला

हिरासत में लिए गए आरोपी

By

Published : Nov 4, 2019, 7:50 AM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में पुलिस ने 14 साल की लड़की के साथ बलात्कार का आरोप लगाकर हिरासत में लिया है. आरोपियों की पहचान सोजन (24), अभिलाष (25), तोमी (23) और निरंजन (20) के रूप में की गई, जो कादिनामकुलम के मरियनाड गांव के निवासी थे.

पुलिस उप अधीक्षक के ए विद्याधरन ने पुष्टि की कि अपराधियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. फिलहाल मामले में आगे की कारवाई की जा रही है.

बता दें कि बीते बुधवार को हॉस्टल वार्डन ने कदीनामकुलम ने पुलिस स्टेशन में कक्षा नौ की एक छात्रा के लापता होने की शिकायर दर्ज करवाई थी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्कूल परिसर से सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया, जिसले पता चला कि छात्रा दोपहर को स्कूल से चली गई थी.

उसके बाद पुलिस को सुबह करीब 5 बजे के करीब कजाखूटम इलाके के पास लड़की मिली.

पूछताछ में लड़की ने खुलासा किया कि उसका दो लोगों ने अपहरण कर लिया था और पुथुकुरूचि में एकघर में यातना दी और फिर उसे बाइक से कजाखूटम में छोड़ दिया.
अदालत में पेश करने के बाद पीड़िता को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है.

गौरतलब है कि पीड़िता के बयान में विरोधाभास है क्योंकि पहले उसने बताया कि उसका दोस्त उसे बाइक पर ले जा रहा था. लेकिन बाद में उसने अपने बयान को बदल दिया कि उसका अपहरण किया जा रहा था.

पढ़ें- हाजीपुर स्टेशन पर गुस्साए सांड़ ने हवा में उछाली कार, देखें वीडियो..

फिलहाल पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम अपराधियों के खिलाफ आरो दर्ज कर लिया गया है. इस मामले पर चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है,

उन्हें अदालत में लाया गया. पुलिस ने उस बाइक को कब्जे में ले लिया जिसका इस्तेमाल पीड़ित को अगवाकरने के लिए किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details