बनासकांठा : गुजरात के दांतीवाड़ा तहसील के बानसकांठा जिले के एक गांव के बाहर चार मादा हाथियों को छोड़ दिया गया. दांतीवाड़ा वन रेंज अधिकारी एस एल परमार ने कहा कि स्थानीय वन अधिकारियों ने उन्हें कब्जे में ले लिया है. उनके लिए पानी, चारे और और हरे पत्तों की व्यवस्था की गई है.
उन्होंने बताया कि सातन गांव के निवासियों ने सुबह करीब 9:30 बजे चट्टानों से बंधे चार हाथियों को देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कोई उन्हें रात के दौरान यहां लाया था. ग्रामीणों ने रात के दौरान किसी भी संदिग्ध हलचल की सूचना नहीं दी है.