दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हाथियों के मालिक की तलाश जारी, जानें मामला - हाथियों के मालिक की तलाश जारी

गुजरात के बानसकांठा में चार मादा हाथियों को एकांत जगह पर छोड़ दिया गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों के चारे का इंतजाम किया और मालिक की तलाश कर रही है. पढ़ें विस्तार से...

four elephants
four elephants

By

Published : Feb 3, 2021, 1:27 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 2:21 PM IST

बनासकांठा : गुजरात के दांतीवाड़ा तहसील के बानसकांठा जिले के एक गांव के बाहर चार मादा हाथियों को छोड़ दिया गया. दांतीवाड़ा वन रेंज अधिकारी एस एल परमार ने कहा कि स्थानीय वन अधिकारियों ने उन्हें कब्जे में ले लिया है. उनके लिए पानी, चारे और और हरे पत्तों की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि सातन गांव के निवासियों ने सुबह करीब 9:30 बजे चट्टानों से बंधे चार हाथियों को देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कोई उन्हें रात के दौरान यहां लाया था. ग्रामीणों ने रात के दौरान किसी भी संदिग्ध हलचल की सूचना नहीं दी है.

एकांत जगह पर मिले चार हाथी.

पढ़ें-किसानों की महापंचायत में हरियाणा जाएंगे राकेश टिकैत

गुजरात में हाथियों के लिए कोई प्राकृतिक आवास नहीं है. राज्य में अधिकांश हाथियों का स्वामित्व मंदिरों या धार्मिक नेताओं के पास है. परमार ने कहा कि शादी और प्रचार कार्यक्रमों के दौरान हाथियों को काम के लिए रखा जाता है, लेकिन इस तरह का ऐसा कोई आयोजन नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये हाथी इस दुर्गम इलाके में कैसे पहुंचे और उनका मालिक कौन है. जरूरत पड़ने पर जानवरों को केंद्र में दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 3, 2021, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details