दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबादः टिप्पर लॉरी से टकराई कार, पांच युवकों की मौत - four dead in hyderabad

हैदराबाद के गाचीबोवली में सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई. हादसा तड़के तीन बजे हुआ.

हैदराबादः टिप्पर से टकराई कार, चार युवकों की मौत
हैदराबादः टिप्पर से टकराई कार, चार युवकों की मौत

By

Published : Dec 13, 2020, 8:06 AM IST

Updated : Dec 13, 2020, 1:37 PM IST

हैदराबाद :तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आज तड़के एक कार और ट्रक की टक्कर में कार सवार पांच युवाओं में से चार की मौके पर मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस ने दी. यह दुर्घटना गाचीबोवली में हुई. कार सिग्नल तोड़कर आगे बढ़ गई और ट्रक से जा टकराई.

टेक महिंद्रा में काम करने वाले सॉफ्टवेयर पेशेवर और उनके चार दोस्तों की सुबह करीब तीन बजे हुई दुर्घटना में मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार, आईआईआईटी, हैदराबाद की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार गाउलिडोडी की तरफ जा रही थी और कार रेड सिग्नल तोड़कर आगे बढ़ गई. इसी दौरान कोकापेट से आ रहे और आईआईआईटी की ओर जा रहे एक टिप्पर वाहन ने कार को टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी भीषण थी कि टिप्पर वाहन भी पलट गया और कार कई मीटर दूर तक घसीटती चली गई.

यह भी पढ़ें:यूपी : दौड़ लगा रहे पांच युवकों को कार ने कुचला, तीन की मौत

घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने निकटवर्ती कॉपोर्रेट अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक की कार से शवों को निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतकों की पहचान के. संतोष (25), (टेक महिंद्रा कर्मचारी) चिन्ता मनोहर (23), (एनीमेशन कंपनी में कर्मचारी), कोल्लुरू पवन कुमार (24), पप्पू भारद्वाज (20) और नागीसेट्टी रोशन (23) के रूप में हुई है. वे सभी माधापुर के मारुति मेन्स हॉस्पिटल में ठहरे थे.

गाचीबोवली पुलिस ने धारा 304 ए (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने ट्रक मालिक और मृतक के रक्त के नमूने एकत्र किए, ताकि पता चल सके कि उन्होंने शराब पी रखी थी या नहीं.

Last Updated : Dec 13, 2020, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details