ठाणे (महाराष्ट्र) :ठाणे में अंबरनाथ पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूर अपनी ड्यूटी पूरी कर पुलिसकर्मी बालू चव्हाण शुक्रवार रात बदलापुर के लिए रवाना हुए थे, उसी वक्त मटका चौक इलाके में ट्रैफिक जाम हो गया. इसी बीच पुलिसकर्मी चव्हाण की नजर एक कार में बैठे चार व्यक्तियों पर पड़ी.
शक होने पर पुलिसकर्मी ने कार का पीछा करते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की. इस बीच कार रुकते ही चारों व्यक्तियों ने पुलिसकर्मी चव्हाण के सिर पर तलवार से वार कर दिया.
पुलिसकर्मी पर तलवार से हमला कर चारों अपराधी भागने की कोशिश करने लगे. इस बीच कार के पीछे चल रहे एक रिक्शा चालक ने उन चारों अपराधियों को हमला करते देख लिया. इस दौरान कार सवार अपराधियों ने भागते हुए हड़बड़ी में विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर एक वाहन को उड़ा दिया और राजनीतिक पदाधिकारी के कार्यालय पर हमला बोल दिया. अपराधियों ने इसी बीच उल्हासनगर के शिवाजी चौक पर एक कार का शीशा तोड़ चालक का भी अपहरण किया.
पुलिस ने चारों आरोपियों को धरदबोचा
पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे के अनुसार, घटना के बाद भाग रहे अभियुक्तों को पकड़ लिया गया. सेंट्रल और विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने एक घंटे के भीतर सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.