दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : विधानसभा सत्र में शामिल चार विधायक मिले कोरोना संक्रमित - चार विधायक मिले कोरोना संक्रमित

केरल विधानसभा के वर्तमान सत्र में शामिल होने वाले चार विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से दो विधायकों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि दो विधायकों की घर पर निगरानी की जा रही है.

Kerala assembly
Kerala assembly

By

Published : Jan 18, 2021, 3:23 PM IST

तिरुवनंतपुरम :केरल विधानसभा के जारी सत्र में शामिल होने के बाद चार विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. विधानसभा के सूत्रों ने बताया कि नेयात्तिंकारा से माकपा विधायक के अंसलन, कोल्लम से माकपा विधायक के दसन, कोयीलांडी से माकपा विधायक मुकेश और पीरमेडू के भाकपा विधायक ईएस बिजिमोल संक्रमित पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें-पिछले आठ महीने बाद एक दिन में कोविड से सबसे कम 145 लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि दसन और अंसलन को तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जबकि मुकेश व बिजिमोल को उनके घरों में निगरानी में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details