दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प. बंगाल: पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को अस्पताल से मिली छुट्टी - मैकेनिकल वेंटिलेशन पर रहे भट्टाचार्य

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की शारीरिक स्थिति बेहतर है, जिसके बाद आज उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Buddhadeb
बुद्धदेव भट्टाचार्य

By

Published : Dec 15, 2020, 1:22 PM IST

कोलकाता:पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को आज सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल गई. अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों की विशेष टीम की देखरेख में एम्बुलेंस द्वारा भट्टाचार्य को घर ले जाया गया.

बताया गया कि बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत में अब काफी सुधार है. इलाज के दौरान अंगों की मदद के लिए जो उपकरण लगाए गए थे, उन्हें भी अब हटाया जा चुका है. भट्टाचार्य को मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

अधिकारियों ने सोमवार को बताया था कि जैसा सोचा था, उसी तरह के इलाज का उन पर बेहतर असर हो रहा है, लेकिन घर पर भी उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी.

बता दें कि बुद्धदेव भट्टाचार्य को नौ दिसंबर को दक्षिण कोलकाता के अलीपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उन्हें पहली बार मैकेनिकल वेंटिलेशन पर रखा गया था. शरीर में ऑक्सीजन का उनका स्तर कम हो गया था.

पहले तो वह कुछ दिनों के लिए गंभीर स्थिति में रहे. बाद में शारीरिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने लगा. उनके शरीर के विभिन्न पैरामीटर सामान्य हैं. रिल्स ट्यूब खोली जा चुकी थी, इसलिए उन्हें मंगलवार को घर भेजने का फैसला किया गया. डॉक्टरों और नर्सों की एक विशेष टीम उन्हें एम्बुलेंस में घर ले गई.

पढ़ें: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,065 नए मामले, 354 लोगों की मौत

बता दें कि साल 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे भट्टाचार्य कुछ समय से श्वांस संबंधी दिक्कतों और आयु संबंधी अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं. उन्होंने 2018 में माकपा की केंद्रीय समिति पोलित-ब्यूरो से इस्तीफा दे दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details