नई दिल्ली :उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में युवती के साथ हुई घटना से पूरा देश स्तब्ध है. इस पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन के रवैये पर कई सवाल खड़े हुए हैं. साथ ही सिस्टम पर भी सवाल उठ रहे हैं.
यूपी के पूर्व डीजीपी ने हाथरस की घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण - हाथरस केस
उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रकाश सिंह ने हाथरस की घटना को भयानक बताया है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से पुलिस ने इस मामले को बहुत गलत तरीके से हैंडल किया. ईटीवी भारत के संवाददाता गौतम देब रॉय ने प्रकाश सिंह से पूरा मामले पर विस्तार से बात की...
दिल्ली में ईटीवी भारत के संवाददाता गौतम देव रॉय ने उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रकाश सिंह से विस्तार से बात की.
रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी प्रकाश सिंह ने कहा कि यह बहुत भयानक घटना थी. दुर्भाग्य से पुलिस ने इस मामले को बहुत गलत तरीके से हैंडल किया. शुरुआत में पीड़ित लड़की के लिए उचित इलाज की व्यवस्था नहीं की गई. इससे भी दुर्भाग्य की बात यह है कि लड़की की मौत के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार को शव को घर ले जाने नहीं दिया और परिवार की इच्छा के खिलाफ शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.