दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ड्रोन पकड़ने के लिए बनानी होगी संगठित योजना : पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह - भारत में पाक के ड्रोन

पंजाब में ड्रोन दिखाई देने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के ड्रोन अत्याधुनिक प्रणाली से लैस हैं. सरकार को इन्हें पकड़ने के लिए सभी सुरक्षा बलों के साथ संगठित होकर योजना बनानी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व डी़जीपी विक्रम सिंह

By

Published : Oct 12, 2019, 6:16 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विक्रम सिंह ने कहा कि ड्रोन का पता लगाने के लिए अत्याधुनिक अनुसंधान केंद्र बनाने की आवश्यकता है.

गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बीते नौ अक्टूबर की शाम को पंजाब में एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा के अंदर देखा था. इसके पहले भी कई बार सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे जा चुके हैं.

पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि सरकार को केवल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) या भारतीय वायुसेना, असम राइफल्स, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, अन्य सुरक्षा बलों को ही ड्रोन का पता लगाने के लिए नहीं छोड़ना चाहिए. बल्कि एक साथ संगठित होकर इस निमित्त एक योजना बनानी चाहिए.

ईटीवी भारत से बात करते यूपी के पूर्व डीजपी विक्रम सिंह.

हाल ही में सऊदी अरब में दो प्रमुख तेल संयंत्रों पर ड्रोन से हुए हमले का जबाव देते हुए पूर्व डीजीपी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा उपयोग किए जा रहे ड्रोन एके-47, सैटेलाइट फोन और नकली मुद्राओं,10 किलोग्राम वजन तक के हाथियार ले जाने में सक्षम हैं. यह जमीनी स्तर पर बहुत खराब है.

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान सऊदी अरब की सरकारी तेल कम्पनी अरामको पर ड्रोन हमले से प्रेरणा लेकर कुछ वैसे ही हमले भारत पर कर सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में पाए जाने वाले चीन के ड्रोन का यह मतलब नहीं है कि चीन पाकिस्तान को ड्रोन हमलों के लिए मदद कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details