दिल्ली

delhi

By

Published : May 10, 2020, 10:21 PM IST

Updated : May 11, 2020, 1:29 PM IST

ETV Bharat / bharat

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हालत स्थिर, इलाज जारी

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती

13:04 May 11

मनमोहन सिंह की हालत स्थिर

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हालत स्थिर बनी हुई है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं तथा उनकी चिकित्सीय जांच की जा रही है. एम्स सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

उनको बेचैनी महसूस होने के बाद रविवार रात एम्स में भर्ती कराया गया था. 87 वर्षीय सिंह को एम्स के कार्डियो-थोरैसिस (हृदय और सीने से संबंधित) वार्ड में निगरानी में रखा गया है.

एम्स सूत्रों ने सोमवार को बताया, 'एक नयी दवा लेने के बाद रिएक्शन (फैब्राइल रिएक्शन) होने के कारण उन्हें भर्ती कराया गया था ताकि वह चिकित्सकों की निगरानी में रह सकें और उनकी जांच हो सके. बुखार के अन्य कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और उनकी जरूरी देखभाल की जा रही है.'

सूत्रों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री की हालत स्थिर है और वह एम्स के कार्डियो-थोरैसिस सेंटर के चिकित्सकों की एक टीम की निगरानी में हैं.

सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं.

साल 2009 में उनकी एम्स में ही कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी. 

मनमोहन सिंह के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही कई नेताओं ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जतायी और जल्द ठीक होने की कामना की.

22:54 May 10

जयवीर शेरगिल ने मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

22:50 May 10

भाजपा नेता संबित पात्रा ने सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

22:49 May 10

पूर्व सीएम कमलनाथ ने मनमोहन सिंह के स्वस्थ होने की कामना की

22:19 May 10

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती

जानकारी के लिए बता दें, मनमोहन सिंह विपक्षी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. 

Last Updated : May 11, 2020, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details