नई दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ है. उनके फेफड़ों में संक्रमण का इलाज जारी है. वह अब भी गहरे कोमा में हैं और जीवनरक्षण प्रणाली पर ही हैं. सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने यह जानकारी दी.
84 साल के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क में खून का थक्का जमने के बाद उन्हें आपातकाल सर्जरी की गई थी. 10 अगस्त को मुखर्जी ने ट्वीट कर अस्पताल आने का जिक्र किया था.