नई दिल्ली :पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दोपहर साढ़े बारह बजे अस्पताल से छुट्टी मिल गई. मनमोहन सिंह को सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था.
सांस लेने में परेशानी और बुखार होने कीवजह से उन्हें कोरोना संदिग्ध माना जा रहा था. साथ में सीने में दर्द भी हो रहा था इससे उनके परिवार के लोगों की चिंता बढ़ गई थी, लेकिन अच्छी खबर यह है कि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. इसके साथ ही सोमवार को शाम को उनके अन्य टेस्ट भी सामान्य आए थे. इसके बाद मनमोहन सिंह को आईसीयू से निकालकर प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था.