दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अस्पताल से मिली छुट्टी - मनमोहन सिंह कोरोना रिपोर्ट

सांस और सीने में दर्द की समस्या को लेकर एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मंगलवार दोपहर 12.30 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया. मौजूदा समय में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से दो लक्षण मिलने के बाद उन्हें रविवार रात 8.45 बजे एम्स में आनन-फानन में भर्ती कराया गया था. पढ़ें पूरी खबर...

former PM discharged
मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : May 12, 2020, 1:48 PM IST

Updated : May 12, 2020, 2:28 PM IST

नई दिल्ली :पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दोपहर साढ़े बारह बजे अस्पताल से छुट्टी मिल गई. मनमोहन सिंह को सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था.

सांस लेने में परेशानी और बुखार होने कीवजह से उन्हें कोरोना संदिग्ध माना जा रहा था. साथ में सीने में दर्द भी हो रहा था इससे उनके परिवार के लोगों की चिंता बढ़ गई थी, लेकिन अच्छी खबर यह है कि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. इसके साथ ही सोमवार को शाम को उनके अन्य टेस्ट भी सामान्य आए थे. इसके बाद मनमोहन सिंह को आईसीयू से निकालकर प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था.

बता दें कि मनमोहन सिंह हार्ट के मरीज हैं.

नीतीश नायक उनके स्वास्थ्य पर बनाये रखेंगे नजर
पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य पर उनके कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नीतीश नायक नजर बनाए रखेंगे, क्योंकि सीने में दर्द की समस्या पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. साथ ही इसके पहले भी दो बार उनकी कोरोनरी बाईपास सर्जरी हो चुकी है. इसलिए उनके हृदय के स्वास्थ्य पर विशेष तौर पर ध्यान देने की जरूरत है.

पढ़ें :पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

Last Updated : May 12, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details