दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : भाजपा नेता की हत्या मामला, पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी की आज पेशी - योगीशगौड़ा गौडर की 2016 में हुई हत्या

कर्नाटक में भाजपा नेता की हत्या के मामले मे कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी एक दिन की न्यायिक हिरासत में है. आज वह कोर्ट के समक्ष वर्चुअल माध्यम से पेश होंगे. उनकी हिरासत बढ़ाए जाने की संभावना है. पढ़ें विस्तार से...

विनय कुलकर्णी
विनय कुलकर्णी

By

Published : Nov 6, 2020, 12:58 PM IST

बेंगलुरु: जिला पंचायत के पूर्व सदस्य और भाजपा नेता योगीशगौड़ा गौडर की 2016 में हुई हत्या मामले में कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता विनय कुलकर्णी इस समय एक दिन न्यायिक हिरासत में हैं. आज उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा. वह आज 11.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई में शामिल होंगे.

यदि कोर्ट कुलकर्णी की हिरासत बढ़ाती है तो उन्हें अपना जन्मदिन जेल में ही मनाना पड़ेगा. बता दें कि कल पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी का 55 वां जन्मदिन है.

जेल सूत्रों ने बताया कि विनय कुलकर्णी को जेल में रात में नीद नहीं आई. इसके बाद वह सुबह चार बजे उठ गए. उन्होंने जेल में आने वाले अखबार को पढ़ा. जेल के कर्मचारियों ने सुबह के नाश्ते में कांग्रेस नेता को चाय और उपमा दिया.

यह भी पढ़ें-मालाबार 2020 : बंगाल की खाड़ी में भारतीय नौसेना समेत चार देशों का अभ्यास, देखें वीडियो

इससे पहले सीबाआई अधिकारियों ने कोर्ट से कुलकर्णी की हिरासत में तीन दिन के लिए बढ़ाने का रखने का अनुरोध किया था, लेकिन अदालत ने उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details