हुबली :भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य योगेश गौड़ा की हत्या के मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता विनय कुलकर्णी को 14 दिन की हिरासत में भेजा गया है. सीबीआई ने कुलकर्णी को पांच नवंबर को गिरफ्तार किया था. योगेश गौड़ा की हत्या 2016 में हुई थी.
पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी 14 दिन की हिरासत में भेजे गए - पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी
भाजपा नेता योगेश गौड़ा की हत्या के मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी को 14 दिन की हिरासत में भेजा गया है. पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की सीबीआई को इजाजत नहीं मिली.
vinay
सीबीआई कस्टडी की समाप्ति के बाद, अधिकारियों ने हुबली कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उन्हें धारवाड़ के तीसरे सत्र न्यायालय में पेश किया. अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत नहीं मिली
सीबीआई अधिकारियों ने विनय कुलकर्णी का पॉलीग्राफ टेस्ट करने के लिए न्यायालय से गुहार लगाई, लेकिन न्यायालय ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया.