दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम कमलम का 95 वर्ष की आयु में निधन - M Kamalam passes away

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री एम कमलम का गुरुवार को सुबह लगभग 6 बजे निधन हो गया. वह 95 वर्ष की थीं. वे लंबे समय से बीमारियों से पीड़ित थीं.

एम कमलम
एम कमलम

By

Published : Jan 30, 2020, 10:32 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 12:14 PM IST

कोझीकोड: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री एम कमलम का गुरुवार को सुबह लगभग 6 बजे निधन हो गया. वह 95 वर्ष की थीं और लंबे समय से बीमारियों से पीड़ित थीं. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार शाम 5 बजे उनके आवास पर किया जाएगा.

वह केरल में कांग्रेस की सबसे प्रमुख महिला नेताओं में से एक थीं. उन्होंने 1982 से 1987 तक के करुणाकरन के मंत्रिमंडल में सहकारिता मंत्री के रूप में कार्य किया था. वह दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की करीबी मित्र थीं.

कमलम ने महिला आयोग की अध्यक्ष, केपीसीसी उपाध्यक्ष, केपीसीसी महासचिव और एआईसीसी सदस्य के रूप में भी काम किया था.

पढ़ें- सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ी थी बापू ने अंतिम लड़ाई

उन्होंने 1946 में कोझिकोड से स्थानीय निकाय चुनाव लड़कर अपनी राजनीति की शुरुआत की थी. इस चुनाव में वह निगम पार्षद चुनी गईं,

Last Updated : Feb 28, 2020, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details