पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलना जोर पकड़ने लगा है. एक सप्ताह में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के छह विधायकों ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का दामन थाम लिया है. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव की मौजूदगी में गुरुवार को लालू प्रसाद यादव के समधी सहित तीन विधायकों ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की. साथ ही सभी ने नीतीश कुमार में आस्था जताई. इस मौके पर मौजूद ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने विकास की ऐसी लंबी लकीर खींची है कि उसे कोई पार नहीं कर सकता.
आरजेडी विधायकों ने थामा जेडीयू का तीर
एक सप्ताह में आरजेडी को यह दूसरा झटका लगा है. अब तक पार्टी के छह विधायकों ने जेडीयू की सदस्यता ले ली है. आज जेडीयू में शामिल होने वाले विधायकों में लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय, विधायक फराज फातमी और विधायक जयवर्धन यादव शामिल हैं. इस दौरान तीनों विधायक ने आरजेडी पर निशाना साधा.
लालू पर साधा निशाना
चंद्रिका राय ने तेज प्रताप यादव के बहाने लालू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने पर भी लालू प्रसाद के बेटे होने के कारण उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. चंद्रिका राय ने कहा कि नीतीश कुमार को 15 साल पहले बदहाल बिहार मिला था, जिसे उन्होंने सुधारा.
'नीतीश ने नहीं किया समझौता'
विधायक फराज फातमी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने समाज को जोड़ने का काम किया है और कभी भी समझौता नहीं किया. वहीं, जयवर्धन यादव ने कहा है कि विपक्ष में होने के बाद भी कभी ऐसा नहीं लगा कि मेरे क्षेत्र में विकास का काम नहीं हो रहा है.