दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी न्यायिक हिरासत में

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी जिन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार किया, को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज गया है. शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई होने की संभावना जताई गई हैं.

कांग्रेस नेता विनय कुलकर्णी
कांग्रेस नेता विनय कुलकर्णी

By

Published : Nov 5, 2020, 8:41 AM IST

Updated : Nov 5, 2020, 10:37 PM IST

बेंगलुरु : सीबीआई ने कर्नाटक के पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी को 2016 में राज्य के धारवाड़ जिले में भाजपा कार्यकर्ता योगेश गौड़ा की हत्या के सिलसिले में करीब दिन भर पूछताछ करने के बाद बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया है.

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने धारवाड़ के पूर्व कांग्रेस विधायक कुलकर्णी को हत्या की साजिश में उनकी कथित भूमिका के बारे में दिन भर की पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया.

विनय कुलकर्णी हिरासत में.

केंद्रीय एजेंसी ने पाया कि राज्य के पूर्व खान और भूविज्ञान मंत्री कुलकर्णी कथित तौर पर हत्या की साजिश में भागीदार थे.

उन्होंने कहा कि कुलकर्णी को संदेह है कि पूछताछ के दौरान उन्होंने टालमटोल किया और बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए उनसे हिरासत में पूछताछ की जरूरत है.

कुलकर्णी 2013 में धारवाड़ सीट से विजयी हुए थे लेकिन 2018 में उन्हें जीत नहीं मिली और भाजपा के अमृत अयप्पा देसाई ने उन्हें विधानसभा चुनावों में हरा दिया.

भाजपा जिला पंचायत सदस्य गौड़ा की 15 जून 2016 को अज्ञात लोगों ने उनके जिम में हत्या कर दी थी,

एजेंसी ने कर्नाटक सरकार की सिफारिश पर जांच का जिम्मा संभाला है.

अधिकारियों के अनुसार स्थानीय पुलिस की जांच में हत्या के पीछे संपत्ति विवाद बताया गया है जबकि सीबीआई जांच से पता चलता है कि यह राजनीतिक हत्या थी.

Last Updated : Nov 5, 2020, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details