श्रीनगर: मुख्यधारा में लौट चुके पूर्व आतंकियों की पाकिस्तानी पत्नियों ने केंद्र सरकार से भारतीय नागरिकता देने की अपील की है. उन्होंने सोमवार को केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार से अपील की कि या तो उन्हें भारतीय नगारिकता प्रदान की जाए, या फिर उन्हें निर्वासित किया जाए.
ये महिलाएं पिछले एक दशक में अपने पतियों के साथ सरेंडर करने वाले आतंकवादियों के लिए पुनर्वास योजना के तहत कश्मीर आई हैं. इन्होंने सोमवार को श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया है.
श्रीनगर प्रेस कॉलोनी में प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी मिस्बाह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'भारतीय नागरिकता पाना हमारा अधिकार है. हमें यहां का नागरिक बनाया जाना चाहिए, जैसा कि किसी भी देश में पुरुषों से शादी करने वाली महिलाओं के साथ होता है. हम भारत सरकार और राज्य सरकार से अपील करते हैं कि या तो हमें नागरिकता प्रदान करें या हमें निर्वासित करें.'
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उन्हें नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार उनके परिवारों से मिलने जाने के लिए यात्रा दस्तावेज देने से इनकार कर रही है.