दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में घायल पूर्व आतंकी की मौत - इलाज के दौरान दम तोड़

पुलवामा में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती एक पूर्व आतंकी ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

पूर्व आतंकी की मौत
पूर्व आतंकी की मौत

By

Published : Oct 25, 2020, 4:55 PM IST

श्रीनगर : पुलवामा में गोली लगने के दस दिन बाद एक पूर्व आतंकवादी की मौत हो गई. वह पुलवामा में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा गोली लगने के बाद दस दिन पहले गंभीर रूप से घायल हो गया था.

उसे श्रीनगर में एक एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां रविवार को उसने दम तोड़ दिया.

सूत्रों के मुताबिक, पुलवामा के काकपुरा में एक पूर्व आतंकवादी तनवीर अहमद सूफी की एसएमएचएस अस्पताल में मौत हो गई, जहां उसे एक हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद 15 अक्टूबर को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था.

हमले में घायल पूर्व आतंकी की मौत

तनवीर के शव को उनके पैतृक गांव काकापुरा ले जाया गया. जैसे ही उसका शव गांव पहुंचा, वहां मातम छा गया. इसके बाद शव को दफना दिया गया.

पढ़ें - उप्र : निलंबित दारोगा ने कटवाई दाढ़ी, एसपी ने किया बहाल

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details